
Ravichandran Ashwin (Pic Source-Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की करीब 20 महीने के बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। गौरतलब है कि अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है।
इसके साथ ही इस बात पर भी मुहर लग गई है कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के दरवाजे अभी भी अश्विन के लिए बंद नहीं हुए हैं। अक्षर पटेल की इंजरी के बाद उनके बैकअप के लिए भारतीय मैनेजमेंट को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
तो वहीं अक्षर पटेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं और भारतीय सेलेक्टर्स ने अश्विन और वाॅशिंगटन सुंदर को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया में शामिल किया है। साथ ही आपको बताते हैं कि जब वनडे क्रिकेट में अश्विन ने आखिरी बार भारत के लिए क्या हुआ तो उनका प्रदर्शन कैसा रहा था।
आखिरी वनडे में ऐसा रहा था अश्विन का प्रदर्शन
बता दें कि अश्विन पिछले साल जनवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच खेलते हुए नजर आए थे। इस मैच में भारत की 7 विकेट से हार हुई थी। तो वहीं अश्विन ने इस मैच में 25* रन बनाने के अलावा 10 ओवर में 68 रन देकर कोई भी विकेट नहीं निकाल पाए थे।
दूसरी ओर आपको अश्विन के वनडे क्रिकेट के बारे में जानकारी दें तो वह अब तक भारत के लिए 113 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 33.49 की औसत, 40.6 के स्ट्राइक रेट से कुल 151 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान अश्विन का 25 रन देकर 4 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
ये भी पढ़ें- Asia में नंबर 1 बने Virat Kohli, इस मामले में BTS’ V और Jungkook को छोड़ा पीछे