
Afghanistan Team Jersey For CT 2025 (Pic Source-X)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। यह शानदार टूर्नामेंट UAE और पाकिस्तान में खेला जाएगा। हालांकि इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी नई जर्सी को लॉन्च कर दिया है।
बता दें कि, पहली बार अफगानिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने जा रही है। पिछले कुछ समय से सभी फॉर्मेट में अफगानिस्तान ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और तमाम फैंस का दिल जीता है। जर्सी की बात की जाए तो अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर आज यानी 30 जनवरी को एक वीडियो साझा की है।
इस वीडियो में जर्सी के डिजाइन को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है। यह जर्सी इसलिए खास है क्योंकि यह अफगानिस्तान के एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक प्रतीक ऐतिहासिक जाम मीनार से प्रेरित है। अफगानिस्तान ने साल 2023 वनडे विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करके और शीर्ष आठ में रहकर चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह बनाई है।
यह रही वीडियो:
𝐏𝐫𝐞𝐬𝐞𝐧𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐀𝐟𝐠𝐡𝐚𝐧𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧’𝐬 𝐎𝐟𝐟𝐢𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐉𝐞𝐫𝐬𝐞𝐲 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐈𝐂𝐂 𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐓𝐫𝐨𝐩𝐡𝐲 𝟐𝟎𝟐𝟓! 👕
Inspired by our rich cultural heritage, the jersey design beautifully blends the elegance of Naskh calligraphy with the geometric… pic.twitter.com/RHOcpxyEuW
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 30, 2025
यह जर्सी इसलिए खास है क्योंकि इसका डिजाइन जाम मीनार से प्रेरित है, जो लगभग 800 वर्षों से फिरुजकुह में खड़ी है। हरिरोड नदी के किनारे स्थित, मीनार 65 मीटर ऊँची है, जो अफगानिस्तान की समृद्ध विरासत को दर्शाती है। जर्सी के डिजाइन में जाम मीनार के पैटर्न के साथ नस्ख सुलेख को जोड़ा गया है, जो एकता और राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है।
आगामी टूर्नामेंट में भी अफगानिस्तान टीम अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेगी। अफगानिस्तान के स्क्वॉड में कई धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो आगामी टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
यह रही अफगानिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए:
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब, राशिद खान, अल्लाह गजनफर, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, नवीद जादरान, फ़रीद अहमद मलिक