Champions Trophy 2025 (Image Credit- Twitter X)
चैंपियंस ट्राॅफी 2025 को लेकर एक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण मीटिंग बस कुछ घंटे दूर है। गौरतलब है कि इस मल्टीनेशन टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए बीसीसीआई ने पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया है।
बीसीसीआई ने आईसीसी को प्रस्ताव दिया कि सुरक्षा की वजह से भारतीय टीम अपने चैंपियंस ट्राॅफी मैच किसी तटस्थ स्थान पर खेलेगी। इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने लिखित में जबाव मांगा है।
हालांकि, इस बीच पीसीबी ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी तरह के हाइब्रिड माॅडल को स्वीकार करने वाली नहीं है। ऐसे में क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था के सामने क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर एक बड़ी ही पेचीदा स्थिति सामने आ गई है।
लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चैंपियंस ट्राॅफी के सफल आयोजन के लिए आईसीसी आज 29 नवंबर को दुबई में एक हाई लेवल मीटिंग करने वाली है। यह बैठक दोपहर 2:30 बजे (भारतीय समयानुसार शाम 4:00 बजे) होनी है, जहां वे तय करेंगे कि चैंपियंस ट्रॉफी में क्या होगा। इस मीटिंग के बाद संभावना है कि अगले साल मार्च में शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए क्रिकेटिंग शेड्यूल जारी हो जाएगा।
PCB चीफ ने दिया बोल्ड बयान
दूसरी ओर, दुबई में आईसीसी की इस हाई लेवल मीटिंग के होने से पहले, पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने लोकल मीडिया से बातचीत करते हुए साफ किया कि उन्हें उम्मीद है कि फैसला पाकिस्तान के हक में ही जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट के लिए जो अच्छा होगा, वो हम करेंगे।
मोहसिन ने कहा- एक बार फिर मैं कह रहा हूं, बाकी आप खुद समझदार हैं। ये नहीं हो सकता कि पाकिस्तान इंडिया जाके खेले और इंडिया यहां आके ना खेले। तो जो भी होगा बराबरी पर होगा। मैं आपसे वादा करता हूं जो भी होगा, वो पाकिस्तान के लिए बेस्ट होगा।