
Naveen Ul Haq And Virat Kohli (Photo Source: Twitter)
तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक (Naveen-ul-Haq) ने इस साल IPL में अपना डेब्यू किया था, जहां LSG टीम से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं विराट के साथ हुए विवाद ने इस खिलाड़ी को और भी सुर्खियां में ला दिया, इस बीच LSG के लीग से बाहर होने के बाद नवीन ने एक पोस्ट शेयर किया है और काफी वायरल हो रहा है।
मुंबई के खिलाफ नवीन-उल-हक ने की कमाल गेंदबाजी
वहीं कल रात LSG और मुंबई के बीच IPL 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया था, जिसे मुंबई टीम ने अपने नाम किया था। लेकिन इस मैच में नवीन-उल-हक ने अपनी टीम के लिए गजब की गेंदबाजी की थी, जहां इस गेंदबाज ने एलिमिनेटर मुकाबले में 4 विकेट झटके थे।
अरे! अरे! विराट को धमका के चले गए नवीन-उल-हक
*कल एलिमिनेटर में मुंबई से हारकर बाहर हुई लीग से LSG टीम।
*टीम का सफर खत्म होने के बाद नवीन-उल-हक ने एक पोस्ट किया शेयर।
*कुछ तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा- कहना तो मैं काफी कुछ चाहता हूं।
*विराट के साथ हुए विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है अब इस कैप्शन को।
LSG की हार के बाद नवीन-उल-हक का इंस्टाग्राम पोस्ट
A post shared by Naveen ul haq Murid (@naveen_ul_haq)
LSG टीम ने भी शेयर किया इस खिलाड़ी के लिए खास पोस्ट
A post shared by Lucknow Super Giants (@lucknowsupergiants)
इस साल भी एलिमिनेटर हार बाहर हुई LSG टीम
साल 2022 में भी LSG टीम एलिमिनेटर में हार कर बाहर हो गई थी, इस साल भी कहानी कुछ ऐसी ही रही और मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद LSG का सफर खत्म हो गया।