Chris Gayle (Image Credit- Instagram)
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल एक समय में गेंदबाजों पर काल बनकर टूटते थे, लेकिन धीरे-धीरे ये खिलाड़ी क्रिकेट से दूर होता चला गया। ऐसे में अब गेल या तो कोई टी20 लीग खेलते नजर आते हैं या फिर सोशल मीडिया पर पार्टी करते हुए दिख जाते हैं। इस बीच उनकी एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसे देख आप अपनी हंसी को नहीं रोक पाएंगे।
वेस्टइंडीज टीम के प्रमुख खिलाड़ी नहीं खेलते देश के लिए
दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम के काफी बुरे हाल है, जहां इस टीम के प्रमुख खिलाड़ी अपने देश के लिए काफी कम क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं। ये सभी खिलाड़ी आपको दुनियाभर की लीग खेलते हुए दिख जाएंगे, लेकिन जब बारी देश के लिए खेलने की आती है तो इन खिलाड़ियों के अजीब-अजीब कारण सामने आ जाते हैं।
ये क्या हाल कर लिया क्रिस गेल ने अपना?
*इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा ही एक्टिव रहते हैं बल्लेबाज क्रिस गेल।
*हाल ही में इस खिलाड़ी ने अपनी एक तस्वीर की है इंस्टा पर पोस्ट।
*जहां इस तस्वीर में गेल काफी अजीब लुक में आ रहे हैं नजर।
*फैन्स ने भी गेल के इस लुक पर किए हैं कई सारे फनी कमेंट्स भी।
एक नजर क्रिस गेल की उस नई तस्वीर पर
A post shared by Chris Gayle 👑 (@chrisgayle333)
पार्टी करने का पूरा शौक है इस खिलाड़ी को
A post shared by Chris Gayle 👑 (@chrisgayle333)
वेस्टइंडीज नहीं खेलेगी इस साल का वर्ल्ड कप
जी हां, आपने एक दम सही पढ़ा है, एक समय वेस्टइंडीज टीम की क्रिकेट जगत में अलग पहचान थी। लेकिन अब कहानी एक दम उलटी है, जिसे देख हर कोई हैरान है। हाल ही में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था, जहां भारतीय टीम ने टेस्ट के साथ-साथ वनडे सीरीज अपने नाम की थी और टी20 सीरीज को वेस्टइंडीज ने जीता था। वहीं इस साल भारत में 50 ओवर का वर्ल्ड कप होना, लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए वेस्टइंडीज जगह नहीं बना पाई है और ये टीम इस मेगा टूर्नामेंट से गायब रहेगी इस साल।