Navjot Singh Sidhu And Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
सिडनी टेस्ट मैच के आगाज से पहले कुछ रिपोर्ट्स सामने आ रही थी, जिसमें बताया जा रहा था कि Rohit Sharma ये टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। ऐसे में हुआ भी कुछ ऐसा ही, जहां सिडनी टेस्ट मैच रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। अब पूर्व खिलाड़ी Navjot Singh Sidhu ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने रोहित को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Rohit Sharma हुए बाहर, तो फूट पड़ा Navjot Singh Sidhu का गुस्सा
Navjot Singh Sidhu ने वीडियो शेयर किया है, वीडियो में वो काफी गुस्सा थे और उन्होंने Rohit Sharma को लेकर बात की है। नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि- बड़ी अजीब बात है कि टीम के कप्तान रोहित को टीम से बाहर कर दिया गया, ये बहुत ही खराब और हैरान कर देने वाली बात थी। भारत के क्रिकेट इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई कप्तान बाहर बैठा है, या तो कप्तान बनाओ मत। लेकिन अगर बनाया है कप्तान एक महान खिलाड़ी को, फिर उसकी फॉर्म गलत है या ये Matter नहीं करता है। आगे उन्होंने कहा कि- कप्तान कोई विकल्प नहीं है कि वो टीम के हित के लिए OPT OUT कर दे, ये गलत संदेश देता है। मुझे लगता है कि आपने रोहित को बाहर किया हो या ऑप्शन दिया हो, तो मैनेजमेंट कप्तान को ऑप्शन नहीं दे सकता है बाहर बैठने का। रोहित ने टीम बनाई थी और विश्वास जगाया था, जिस खिलाड़ी ने युवाओं के सामने फादर फिगर देकर इज्जत कमाई हो। नवजोत ने कहा कि- मेरे हिसाब से कप्तान को उनकी Ship से नहीं हटाना चाहिए, फिर वो डूब ही क्यों नहीं रही हो। रोहित को लेकर गलत फैसला हुआ है।
Navjot Singh Sidhu ने इस वीडियो में की Rohit को लेकर बात
View this post on Instagram
A post shared by Navjot Singh Sidhu (@navjotsinghsidhu)
सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन क्या-क्या हुआ?
*सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन ही ऑल आउट हो गई थी टीम इंडिया।
*185 रनों पर ऑल आउट हुई भारतीय टीम, पंत ने बनाए सबसे ज्यादा 40 रन।
*इस दौरान केएल राहुल, विराट कोहली, यशस्वी हुए बल्लेबाजी में सुपर फेल।
*पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 रन बनाए 1 विकेट के नुकसान पर।
रवि शास्त्री ने रोहित को लेकर बयान दिया
रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को लेकर कहा कि- पूछने से पहले ही जसप्रीत बुमराह ने यह बात कही थी कि कप्तान ने बाहर रहने का फैसला किया है और कहा कि गिल के खेलने से टीम मजबूत होगी। ये तब होता है जब आपके रन नहीं बन रहे हो और मानसिक रूप से आप वहां नहीं हों। ये कप्तान का काफी साहसी फैसला है कि वह इस मैच में बाहर रहने को तैयार हुए।
पंत को पहले दिन पड़ी थी बहुत मार
View this post on Instagram
A post shared by cricket.com.au (@cricketcomau)