
Imran Tahir with the GSL trophy (image via X)
गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने 19 जुलाई को प्रोविडेंस में हुए फाइनल में रंगपुर राइडर्स को 32 रनों से हराकर, ग्लोबल सुपर लीग 2025 का खिताब जीत लिया है। वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196/4 का स्कोर बनाया, जिसमें जॉनसन चार्ल्स और रहमानुल्लाह गुरबाज ने अहम भूमिका निभाई। चार्ल्स ने 48 गेंदों पर 67 रनों की तेज पारी खेली, जबकि गुरबाज ने सिर्फ 38 गेंदों पर 66 रनों की शानदार पारी खेली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए, गुयाना ने गुरबाज (38 गेंदों पर 66 रन), जॉनसन चार्ल्स (48 गेंदों पर 67 रन रिटायर्ड आउट) और आरसीबी के रोमारियो शेफर्ड (जिन्होंने सिर्फ 9 गेंदों पर 28 रन बनाए) की बदौलत 196/4 का स्कोर बनाया। यह स्कोर काफी साबित हुआ क्योंकि जीएडब्ल्यू ने रंगपुर को 164 रनों पर आउट करते हुए 32 रनों से जीत हासिल की।
गेंद से ड्वेन प्रीटोरियस ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए, लेकिन मोईन अली के 13 रन देकर 1 विकेट के किफायती स्पेल ने राइडर्स पर दबाव बना दिया। नई गेंद संभालते हुए मोईन ने काइल मेयर्स का बड़ा विकेट भी लिया, जिससे उनके शुरुआती स्पेल में गुयाना की जीत लगभग तय हो गई।
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में अपने घरेलू दर्शकों के सामने मिली यह जीत गुयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए एक खास जीत थी। वहीं, रंगपुर के लिए यह अब भी गर्व करने लायक टूर्नामेंट था, क्योंकि वे इस प्रतियोगिता के दो संस्करणों में दो बार फाइनल में पहुंच चुके हैं।
46 वर्षीय इमरान ताहिर बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
46 YEAR OLD IMRAN TAHIR WON THE GSL T20 AND POTT AS A CAPTAIN. 🤯 pic.twitter.com/038MJKw5mj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 19, 2025
अनुभवी लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने भी 39 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि गुडाकेश मोती ने पारी के दूसरे भाग में दो विकेट लिए। रंगपुर राइडर्स अंततः 19.5 ओवर में 164 रन पर आउट हो गई, जिससे गुयाना को टूर्नामेंट में जीत मिली।
गुरबाज को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि गुयाना के कप्तान इमरान ताहिर को पांच मैचों में 9.29 की औसत से 14 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर: गुयाना अमेजन वॉरियर्स 196/4 (चार्ल्स 67, गुरबाज 66, शेफर्ड 28*, इफ्तिखार 1-12) ने रंगपुर राइडर्स 164 (इफ्तिखार 46, सैफ 41, महिदुल 30, प्रीटोरियस 3-37, मोटी 2-32, ताहिर 2-39)।
7 नवंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
WPL 2026: गुजरात जायंट्स ने एशली गार्डनर और बेथ मूनी को किया रिटेन, 9 करोड़ रुपये शेष
क्या हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस की बजाय गुजरात टाइटंस में बड़ा नाम बना सकते थे
WPL 2026: RCB ने जारी की रिटेंशन लिस्ट, स्मृति मंधाना समेत चार खिलाड़ी बरकरार

