
Kuldeep Yadav (Image Credit- Instagram)
हाल ही में टीम इंडिया ने एशिया कप 2023 अपने नाम किया, जहां इस टूर्नामेंट में कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से कई बार टीम का काम आसान किया था। वहीं अब ये खिलाड़ी मैदान के बाद सोशल मीडिया पर अपना जलवा बिखेर रहा है और कुलदीप की एक तस्वीर काफी ज्यादा ही वायरल हो रही है सोशल मीडिया पर।
कुलदीप यादव को हमेशा याद रहेगा ये एशिया कप
एशिया कप 2023 में टीम इंडिया सिर्फ बांग्लादेश के खिलाफ ही हारी थी, वहीं इस टूर्नामेंट में कुलदीप ने पाकिस्तान और लंका के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया था। पूरे टूर्नामेंट में 9 विकेट लेने वाले कुलदीप को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला था, जिससे ये स्पिन गेंदबाज उत्साह से काफी ज्यादा लबरेज।
स्पिनर कुलदीप यादव का स्वैग है सब पर भारी
*एशिया कप 2023 में कुलदीप यादव ने की थी दमदार गेंदबाजी।
*वहीं अब सोशल मीडिया पर स्पिन गेंदबाज की नई तस्वीर आई सामने।
*कुलदीप की ये तस्वीर किसी फोटोशूट की है, दिखा अलग अंदाज।
*स्पिनर का स्वैग तस्वीर में किसी मॉडल से कम नजर नहीं आ रहा है।
ये तस्वीर सामने आई है कुलदीप यादव की
A post shared by Divya Aneja (@divyaaneja)
अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी टीम इंडिया सीरीज
वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में कुछ ही दिनों का समय रह गया है, वहीं उससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी। जिसका आगाज 22 तारीख से होगा, फिर दूसरा मैच 24 तारीख को खेला जाएगा और आखिरी मैच 27 तारीख के दिन होगा। साथ ही इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है, जहां इस टीम में एक बार फिर से युजी चहल और संजू सैमसन को जगह नहीं मिली है। लेकिन अचानक ही लंबे वक्त के बाद अश्विन को वनडे टीम में शामिल कर लिया गया है, वहीं इस फैसले से कई लोग हैरान है। तो पहले 2 वनडे मैच में टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल करेंगे और आखिरी वनडे मैच में कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)