Jemimah Rodrigues (Image Credit- Instagram)
भारतीय क्रिकेट टीम के होनहार क्रिकेटर जेमिमा राॅड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने हाल में अपने क्रिकेटिंग स्किल के अलावा सिंगिंग स्किल भी फैंस को दिखाए हैं। बता दें कि 22 साल की इस युवा बल्लेबाज ने कल 24 जुलाई को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह प्रसिद्ध बाॅलीवुड गाना ‘जब कोई बात बन जाए’ गाती हुई नजर आ रही हैं। बता दें कि इस गाने को मुख्य तौर पर कुमार सानू और साधना सरगम ने गाया है।
तो वहीं जो वीडियो जोमिमा ने शेयर की है, इसमें वह सफेद कलर की शर्ट पहनी हुई नजर आ रही हैं। साथ ही जैसे ही ये गाना गाने की वीडियो जेमिमा राॅड्रिग्स ने अपने अकाउंट पर शेयर की, तो यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
तो वहीं खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1.50 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। तो वहीं जेमिमा की इस वीडियो पर साथी खिलाड़ी हरलीन देओल ने कमेंट करते हुए लिखा- ओए होए धाकड़ गर्ल, नाइस वाॅइस
देखें जेमिमा राॅड्रिग्स की ये वायरल वीडियो
A post shared by Jemimah Jessica Rodrigues (@jemimahrodrigues)
दूसरी ओर आपको जेमिमा राॅड्रिग्स के बारे में जानकारी दें तो वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक उभरती हुई बल्लेबाज है, जो ठीक-ठाक पार्ट टाइम गेंदबाजी भी कर सकती है। साथ ही आपको बता दें कि वह भारत की ओर से महिला टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली चौथी बल्लेबाज हैं। जेमिमा ने 83 मैचों में 10 अर्धशतकों की मदद से कुल 1751 रन बनाए हैं। तो वहीं इस लिस्ट में जेमिमा से आगे मिताली राज, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर भी हैं।
तो वहीं हाल में ही वह भारतीय टीम के साथ बांग्लादेश दौरे पर आई थी, जहां पर उन्होंने भारत को दूसरे वनडे मैच में अपने हरफनमौला खेल के चलते जीत दिलाई थी।