
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल में ही एक बयान में कहा था कि चालू वित्त वर्ष में उनकी आय में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल बीसीसीआई को कुल 2198.23 करोड़ रुपए की इनकम हुई है। बता दें कि इसको लेकर 25 सितंबर को बीसीसीआई की गोवा में हुई वार्षिक आम सभा (AGM) में बोर्ड के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने बयान दिया है।
गौरतलब है कि इस साल बीसीसीआई को कुल 6558.80 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो पिछले साल 4360.57 करोड़ रुपए से कुछ अधिक है। साथ ही बता दें कि पिछले कुछ समय से बोर्ड महामारी (कोविड 19) की समस्या से भी जूझा है और उसके बाद भी आय में बढ़ोत्तरी होना कहीं ना कहीं बीसीसीआई के लिए अच्छे संकेत हैं।
गौरतलब है कि साल 2020 के अंत में कोविड 19 ने विश्व के साथ पूरे खेल जगत को भी प्रभावित किया था, तो वहीं इससे बीसीसीआई भी अछूता नहीं रहा है। कोविड की वजह से उस साल और आने वाले साल में क्रिकेट काफी प्रभावित हुआ था और कुछ घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट को भी रद्द करना पड़ा था। हालांकि, इस साल क्रिकेट भारत में फुल स्ट्रेंथ के साथ पटरी पर लौट चुका है व जूनियर लेवल से लेकर सीनियर लेवल पर हर एक टूर्नामेंट को बीसीसीआई आयोजित करवा रहा है।
BCCI कोषाध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि बोर्ड की आय में वृद्धि को लेकर आशीष शेलार ने कहा- मुझे जो कमान मेरे से पहले कर्मियों ने मुझे सौंपी थी, समय के साथ मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि यह और मजबूत होता जाए। बीसीसीआई आज जिस स्थिति में यह सभी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। बीसीसीआई के सभी सदस्यों की मजबूत प्रतिबद्धता ने क्रिकेट को बहुत कम वर्षों में इतनी ऊंचाई पर पहुंचा दिया है।
ये भी पढ़ें- ODI World Cup 2023: भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए अधिकारियों की हुई घोषणा