Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
कप्तान रोहित शर्मा और उनकी पूरी टीम एशिया कप 2023 का आगाज करने के लिए तैयार है, जहां टीम इंडिया टूर्नामेंट में अपना पहला मैच कल पाकिस्तान से खेलने वाली है। वहीं जब भी भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का मुकाबला होता है, तो क्रेज अलग ही लेवल पर होता है और इसका असर अब दिखने भी लगा है।
कप्तान रोहित पर होगी डबल जिम्मेदारी
दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा भी थोड़े ब्रेक के बाद मैदान पर लौट रहे हैं, वहीं उनपर फिर से डबल जिम्मेदारी रहने वाली है। जहां हिटमैन बतौर कप्तान अपनी जिम्मेदारी तो निभाते नजर आएंगे, साथ ही बल्लेबाजी में भी वो ओपन करेंगे और बड़े मैच में हिटमैन से सभी को काफी ज्यादा उम्मीदें रहने वाली है।
पत्रकारों ने कर दी कप्तान रोहित शर्मा पर सवालों की बारिश
*BCCI ने सोशल मीडिया पर शेयर की है एक नई तस्वीर।
*जहां ये तस्वीर कप्तान रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी है।
*इस दौरान पूरा प्रेस कॉन्फ्रेंस रूम पत्रकारों से भरा हुआ नजर आ रहा है।
*खिलाड़ी और फैन्स के साथ-साथ पत्रकार भी हैं इस मैच के लिए उत्साहित।
BCCI ने कप्तान रोहित शर्मा की ये तस्वीर की है पोस्ट
It’s a packed house here for #TeamIndia Captain Rohit Sharma’s press conference on the eve of our first #AsiaCup2023 fixture. pic.twitter.com/gdj61rFOhZ
— BCCI (@BCCI) September 1, 2023
महा मुकाबले से पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज का आया बयान
A post shared by Pakistan Cricket (@therealpcb)
टीम इंडिया के पास वर्ल्ड कप तैयारियों के लिए बचे हैं कम मैच
वहीं इस साल 50 ओवर वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना है, जिसके शुरू होने में काफी कम समय बचा है। साथ ही टीम इंडिया के पास भी तैयारियों के लिए ज्यादा मैच नहीं हैं, अभी टीम एशिया कप खेलेगी और फिर टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा 3 मैचों की सीरीज के लिए। इन गिनती के मैचों में ही टीम इंडिया को अपनी तैयारियों को पक्का करना होगा, भारतीय टीम ने आखिरी बार ICC का खिताब 10 साल पहले यानी की 2013 में जीता था और उस समय टीम धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर लौटी थी।