Yuzvendra Chahal And Prithvi Shaw (Image Credit- Instagram)
जब से Yuzvendra Chahal काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड गए हैं, तब से पृथ्वी शॉ के साथ उनकी दोस्ती पक्की हो गई है। आए दिन दोनों एक-दूसरी की फनी तस्वीरें इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते रहते हैं, साथ ही दोनों साथ में अलग-अलग जगह घूम रहे हैं। इसी कड़ी में चहल ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की और उसमें उनके साथ शॉ नजर आ रहे हैं।
Chahal और शॉ आखिरी बार कब खेले थे टीम इंडिया?
भले ही Yuzvendra Chahal और पृथ्वी शॉ इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है। चहल ने साल अगस्त 2023 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था, उसके बाद उनको टीम में चुना तो गया लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं पृथ्वी शॉ ने साल 2021 में टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच खेला था, उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए शॉ का चयन हुआ था लेकिन उनको भी अंतिम 11 में खेलने का मौका नहीं मिला।
शायद कुलदीप को पसंद ना आए Chahal की ये तस्वीरें
*Yuzvendra Chahal और पृथ्वी शॉ इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।
*इस बीच स्पिनर चहल ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की है सोशल मीडिया पर।
*जहां इन तस्वीरों में युजी के साथ नजर आ रहे हैं बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी ।
*इस दौरान दोनों ने दिए हैं गजब के पोज, कैप्शन में लिखा है- Long live lake life
पृथ्वी शॉ और Yuzvendra Chahal की नई तस्वीरें आप भी देखो
View this post on Instagram
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)
अपने खास दोस्त की याद आई स्पिनर को
टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजी चहल और कुलदीप यादव के बीच पक्की दोस्ती, ये दोस्ती मैदान के बाहर भी कई बार नजर आ जाती है। वहीं कुछ दिनों पहले चहल खास साथी कुलदीप यादव को मिस कर रहे थे, ऐसे में युजी ने कुलदीप के साथ अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर की थी और कैप्शन में लिखा था- Partner in crime, always and forever।
चहल ने ये पोस्ट शेयर किया था कुलदीप यादव के लिए
View this post on Instagram
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)