
Dhoni (Image Credit- Instagram)
वर्ल्ड कप 2023 के बीच भी धोनी का क्रेज 7वें आसमान पर था, जिसका नजारा सोशल मीडिया पर तस्वीरों और वीडियो के जरिए दिखा। इसी कड़ी में ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। साथ ही इस वीडियो ने दिखा दिया है कि, इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी माही को फैन्स इतना ज्यादा प्यार करते हैं।
फैन्स को आई धोनी की याद
दूसरी ओर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, अहमदाबाद में हुए इस मुकाबले में रोहित की कप्तानी वाली टीम को हार मिली थी। ऐसे में टीम इंडिया जैसे ही फाइनल हारी, वैसे ही सोशल मीडिया पर धोनी का नाम Trend करने लगा। साल 2011 में टीम इंडिया ने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कर जीता था और उस समय टीम के कप्तान माही थे। ऐसे में फैन्स धोनी और साल 2011 वर्ल्ड कप फाइनल को याद करने लगे और लिखने लगे की धोनी के अलावा वर्ल्ड कप जीतने का किसी में दम नहीं है।
धोनी के साथ इस महिला ने क्या कर दिया?
*सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया धोनी का एक नया वीडियो।
*वायरल वीडियो में माही की एक महिला फैन परिवार के साथ आई नजर।
*इस महिला फैन ने धोनी के पैर छूकर लिया आशीर्वाद और दिया गुलदस्ता।
*साथ ही माही ने उन्हें जर्सी, बैट और गेंद पर दिया अपना ऑटोग्राफ।
अब धोनी का ये वीडियो हो रहा है वायरल
A post shared by Whistle Podu Army (@whistlepoduarmy)
ये तस्वीर भी आपको आएगी काफी ज्यादा पसंद
A post shared by WhistlePoduArmy® CSK Fan Club (@cskfansofficial)
माही की कप्तानी में जीता था आखिरी ICC खिताब
जी हां, टीम इंडिया ने आखिरी बार ICC का खिताब धोनी की कप्तानी में जीता था, जिसे पूरे 10 साल हो गए हैं। भारतीय टीम ने साल 2013 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला था, जिसमें टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया था और खिताब अपने नाम किया था। उसके बाद से टीम इंडिया ने कई बार T20, वनडे वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और WTC के फाइनल-सेमीफाइनल खेले, लेकिन ट्रॉफी नहीं उठा पाए।