
Irfan Pathan with his wife Safa Baig. (Image Source: Instagram)
भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान और उनकी पत्नी सफा बैग ने मंगलवार, 4 फरवरी को अपनी शादी की 9वीं सालगिरह मनाई। इस खास मौके पर बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान भी उनके जश्न में शामिल हुए।
इरफान पठान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उनके जश्न की झलक देखने को मिली। इस वीडियो में आमिर खान को कपल के लिए तालियां बजाते और उन्हें केक काटते हुए देखा जा सकता है।
इस जश्न में क्रिकेट जगत और फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं। इसमें भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे, और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर भी मौजूद थे।
इरफान पठान ने इस खास पल को लेकर लिखा
“इस कमरे में ऐसे लोग थे, जिन्हें मैं पहले दूर से सराहता था, लेकिन अब उन्हें दोस्त कहता हूं। हमारी शादी की सालगिरह को यादगार बनाने के लिए शुक्रिया आमिर भाई।”
देखें वीडियो
View this post on Instagram
A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official)
2014 में हुई थी पहली मुलाकात, 2016 में रचाई शादी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इरफान पठान और सफा बैग की पहली मुलाकात 2014 में दुबई में एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। सफा बैग, जो कि एक मॉडल रह चुकी हैं, सऊदी अरब में जन्मी और पली-बढ़ी हैं। दोनों ने 3 फरवरी 2016 को एक सादे समारोह में शादी की थी।
इरफान पठान का रोमांटिक एनिवर्सरी पोस्ट
अपनी 9वीं शादी की सालगिरह के मौके पर इरफान पठान ने अपनी पत्नी के लिए एक रोमांटिक पोस्ट भी साझा किया। उन्होंने लिखा,
“तुम मेरी सभी दुआओं का सबसे खूबसूरत जवाब हो @safamirzaofficial। हैप्पी 9वीं सालगिरह, माय लव।”
View this post on Instagram
A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official)
दो बच्चों के माता-पिता हैं इरफान और सफा
इरफान पठान और सफा बैग दो बच्चों के माता-पिता हैं। 2016 में उनके पहले बेटे इमरान खान का जन्म हुआ था, जबकि 2021 में उनके दूसरे बेटे सुलेमान खान ने इस दुनिया में कदम रखा। गौरतलब है कि इरफान पठान ने जनवरी 2020 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी थी। हालांकि, वह अब भी रिटायर्ड क्रिकेटरों के लिए आयोजित विभिन्न टी20 लीग्स में खेलते हैं।