(Image Credit- Instagram)
Ishan Kishan टीम इंडिया में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, दूसरी ओर फैन्स भी फिर से उनको इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए देखना चाहते हैं। इस बीच ईशान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, इसी कड़ी में उन्होंने एक नई तस्वीर शेयर की है और इस तस्वीर में वो अपने खास लोगों के साथ नजर आ रहे हैं।
MI ने छोड़ा हाथ, तो SRH ने पकड़ा साथ
IPL मेगा ऑक्शन से पहले MI टीम ने Ishan Kishan को रिलीज कर दिया था, साथ ही मेगा ऑक्शन में भी उनको खरीदने का प्रयास नहीं किया था। जिसके बाद SRH टीम ने ईशान पर भरोसा जताते हुए उन्हें खरीद लिया था, इस टीम ने विकेटकीपर को 11 करोड़ से ज्यादा की रकम में अपने नाम किया है और अब देखना होगा की इस सीजन उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।
Ishan Kishan अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं वक्त
*Ishan Kishan ने इंस्टा स्टोरी पर एक काफी पारी तस्वीर शेयर की हैं।
*इस तस्वीर में ईशान नजर आए अपने माता-पिता और भाई के साथ।
*वहीं विकेटकीपर के साथ इस दौरान मौजूद थे युवा खिलाड़ी अनुकूल रॉय।
*सभी बैठे थे Bonfire के पास, ईशान ने लिखी तस्वीर पर काफी प्यारी बात।
काफी प्यारी इंस्टा स्टोरी शेयर की है Ishan Kishan ने
(Image Credit- Instagram)
कुछ समय पहले अपने वर्क आउट की तस्वीरें शेयर की थी
View this post on Instagram
A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)
ईशान के लिए मुश्किल है टीम इंडिया में जगह बनाना
ईशान किशन ने टीम इंडिया से साल 2024 में एक भी मैच नहीं खेला था, जिसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होती मुश्किल लग रही है। जहां अभी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज होनी है, उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है। ऐसे में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर ऋषभ पंत का तो खेलना पक्का है, साथ ही संजू का प्रदर्शन भी शानदार रहा है और वो भी पंत के साथ चुने जाएंगे। ऐसे में ईशान की टीम इंडिया में जगह बनती नहीं दिख रही है, दूसरी ओर टीम के पास विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल भी मौजूद हैं।