
Varun Chakarvarthy (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट में Varun Chakaravarthy लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जहां राजकोट में भी स्पिनर ने अपनी गेंदबाजी से इंग्लिश बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। वहीं मैच के बाद वरुण चक्रवर्ती ड्रेसिंग रूम में Chill करते हुए दिखे, जिसका नजारा अर्शदीप सिंह की इंस्टा स्टोरी पर देखने को मिला है।
इंग्लैंड ने खोला जीत का खाता
भले ही Varun Chakaravarthy ने राजकोट में शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन इस मैच में जीत की कहानी इंग्लैंड टीम ने लिखी। इस दौरे पर इंग्लिश टीम की ये पहली जीत है, लेकिन अभी भी टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। दूसरी ओर अब इस सीरीज के दो मैच बाकी है, जो 31 जनवरी और 2 फरवरी को खेले जाएंगे। इस टी20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज भी होगी, जिसमें कुल 3 मैच खेले जाएंगे।
Varun Chakaravarthy दिखे ड्रेसिंग रूम में Chill करते हुए
*Varun Chakaravarthy ने राजकोट टी20 मैच में लिए थे 5 विकेट।
*टीम इंडिया की हार के बाद भी इस खिलाड़ी को मिला था मैन ऑफ द मैच।
*मैच के बाद अर्शदीप ने वरुण का इंस्टा स्टोरी पर एक Boomerang शेयर किया।
*जिसमें वरुण चक्रवर्ती टेंशन फ्री दिखे और पी रहे थे मैच के बाद नारियल पानी।
आप भी देखो Varun Chakaravarthy की ये वाली तस्वीर

Varun Chakarvarthy (Image Credit- Instagram)
हार के बाद टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर शेयर किया था एक पोस्ट
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
वरुण चक्रवर्ती को वापसी के लिए इंतजार करना पड़ा था काफी
IPL में शानदार प्रदर्शन कर वरुण चक्रवर्ती ने टीम इंडिया में एंट्री ली थी, जहां उनका डेब्यू साल 2021 में हुआ था। लेकिन कुछ मैच खेलने के बाद वो टीम से बाहर हो गए थे, ऐसे में उन्होंने इस बीच लगातार IPL और घरेलू क्रिकेट खेला था। उसके बाद भी वो टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए, लेकिन जैसी गौतम गंभीर टीम के कोच बने वैसे ही वरुण टीम इंडिया की जर्सी में लौट आए। दूसरी ओर इस खिलाड़ी को अभी तक सिर्फ टी20 क्रिकेट में ही मौके मिले हैं और अब वो कमाल की गेंदबाजी से सभी का दिल जीत रहे हैं।