
Cheteshwar Pujara (Photo Source: Instagram)
भले ही Cheteshwar Pujara को टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिल रहा है, लेकिन उसके बाद भी ये बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ रहा है। ऐसे में एक बार फिर से पुजारा का बल्ला बोला है, लेकिन ये खिलाड़ी उस अंक पर आकर आउट हो हुआ जिसे देख फैन्स हद से ज्यादा निराश हो और मायूस हो गए।
बड़ी रिपोर्ट आई थी Cheteshwar Pujara को लेकर
कुछ समय पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारी है, जिसका Cheteshwar Pujara हिस्सा नहीं थे। वहीं खबर आई थी कि कोच गौतम गंभीर चाहते थे कि, BGT के लिए पुजारा को टीम इंडिया में चुना जाए। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, वहीं गंभीर तो पहले टेस्ट के बाद भी पुजारा की मांग रह थे लेकिन उनकी बात को नहीं सुना गया। वैसे पुजारा ने इस बार BGT के लिए कमेंट्री की थी और वो फैन्स को काफी पसंद आई थी।
Cheteshwar Pujara की किस्मत ने किया खेल…
*इस समय Saurashtra टीम का सामना Assam से हो रहा है रणजी ट्रॉफी में।
*इस मैच में शतक से चूके Cheteshwar Pujara, 99 रन के स्कोर पर हुए आउट।
*पुजारा ने अपनी पारी में 167 गेदों का किया था सामना, साथ ही लगाए थे 10 चौके भी।
*वहीं 99 रन पर आउट होने के बाद खुद पुजारा नजर आए हद से ज्यादा ही निराश।
अपनी टीम के लिए कड़ी मेहनत की थी Cheteshwar Pujara ने
PUJARA DISMISSED FOR 99 RUNS…!!!!
– Ranji Trophy qualification on line, Pujara stands tall for Saurashtra but missed out a well deserving Hundred by Just 1 run 💔 pic.twitter.com/G639zte7BR
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 31, 2025
पुजारा के दोस्त ने उन्हें लेकर खास पोस्ट भी शेयर किया था
A post shared by Jaydev Unadkat (@jd_unadkat)
अजिंक्य रहाणे की किस्मत भी खराब निकली इस बार
पुजारा की तरह मुंबई टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया, जहां रहाणे मेघालय टीम के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मैच में शतक से चूक गए और 96 रन बनाकर आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे ने अपनी पारी में 177 गेंदों का सामना किया था, इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौकों के अलावा 1 छक्का भी निकला था। वैसे रहाणे और पुजारा एक समय टेस्ट क्रिकेट में टीम इडिया के प्रमुख बल्लेबाज थे, लेकिन अब दोनों ही टीम का हिस्सा नहीं है और दोनों ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था।