
Sunil Gavaskar (Photo Source: Twitter)
आज ही के दिन यानी 10 जुलाई 1949 में भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर का जन्म मनोहर और मीनल के यहां मुंबई में हुआ था। आज यानी 10 जुलाई को सुनील गावस्कर अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। सुनील गावस्कर ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वींस पार्क ओवल में मार्च 1971 में किया था।
पहले टेस्ट मैच को सुनील गावस्कर ने मिस कर दिया था लेकिन इस सीरीज में उन्होंने आठ पारी में 154.80 के औसत से 774 रन बनाए थे। सुनील गावस्कर ने इस पूरी सीरीज में धमाकेदार बल्लेबाजी की थी और कई फैंस का दिल जीत लिया था। इस सीरीज की सबसे खास बात यह थी कि उस समय की वेस्टइंडीज तेज गेंदबाजी अटैक को खेलने किसी भी टीम
के लिए इतना आसान नहीं था लेकिन सुनील गावस्कर ने इन सभी गेंदबाजों के खिलाफ लगातार कड़ा प्रहार किया और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला।
सुनील गावस्कर ने 16 सालों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला और 125 टेस्ट मुकाबलों में 51.12 के औसत से 10,122 रन बनाए। यही नहीं उन्होंने 108 वनडे मैच में 35 के ऊपर के औसत से 3,092 रन बनाए थे। टेस्ट फॉर्मेट में सुनील गावस्कर के नाम 45 अर्धशतक और 34 शतक है। उनके इस रिकॉर्ड को बाद में सचिन ने तोड़ा था। वनडे की बात की जाए तो बेहतरीन बल्लेबाज के नाम 27 अर्धशतक और एक शतक है।
यही नहीं सुनील गावस्कर ने 1980 के दशक में भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी। हालांकि कप्तानी में उनका रिकॉर्ड इतना अच्छा नहीं है। सुनील गावस्कर की कप्तानी में टीम ने 9 में जीत दर्ज की जबकि आठ में टीम को हार का सामना करना पड़ा। 30 मैच ड्रॉ में समाप्त हुए।
1987 वर्ल्ड कप में सुनील गावस्कर ने भारत के लिए खेला था अपना अंतिम मैच
बता दें, सुनील गावस्कर ने अपना अंतिम मुकाबला भारत के लिए 1987 वर्ल्ड कप में खेला था। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में उन्होंने 50 के औसत से 300 रन बनाए थे। अपने अंतिम मैच में सेमीफाइनल में सुनील गावस्कर चार रन पर आउट हो गए थे। उन्हें आज भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है।
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब सुनील गावस्कर को कमेंट्री करते हुए भी देखा जाता है और उन्होंने इस कार्य में भी अपनी छाप छोड़ी है। ऐसे कई खिलाड़ी है जो सुनील गावस्कर को अपना आदर्श मानते हैं।