
Ravindra Jadeja (Image Credit- Instagram)
Ravindra Jadeja आज भी देसी अंदाज से रहना पसंद करते हैं, जिसका नजारा उनके सोशल मीडिया पर समय-समय पर देखने को मिल जाता है। ऐसे में एक बार फिर से सर जडेजा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और इन तस्वीरों में उनका देसी स्वैग फैन्स को काफी ज्यादा ही पसंद आया है।
लगातार 2 रणजी मैच खेले थे Ravindra Jadeja ने
जी हां, इस बार के रणजी सत्र में Ravindra Jadeja ने सिर्फ 2 ही मैच खेले हैं, जहां उन्होंने इस सीजन का अपना पहला मैच सौराष्ट्र टीम के लिए दिल्ली के खिलाफ खेला था। इस दौरान जडेजा ने इस उस मैच में कुल 12 विकेट अपने नाम किए थे, जिसके बाद उनको मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था। उसके बाद उन्होंने दूसरा मैच Assam टीम के खिलाफ खेला था, लेकिन इस मैच में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की थी और दोनों ही मैच सौराष्ट्र टीम ने अपने नाम किए थे। वैसे इस बार जडेजा के अलावा विराट कोहली, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने भी रणजी ट्रॉफी के मैच खेले थे।
Ravindra Jadeja और उनका ये देसी स्वैग…
*Ravindra Jadeja रणजी ट्रॉफी का खत्म मैच होते ही अपनी फेवरेट जगह पहुंचे।
*जहां जडेजा ने अपने Farm House से कुछ स्टाइलिश तस्वीरें शेयर की थी।
*काला चश्मा लगाए पेड़ के नीचे चारपाई पर बैठे हुए नजर आए जडेजा तस्वीरों में।
*पीछे दिख रहे थे उनके घोड़े, वहीं कैप्शन में लिखा- Apni life main mast।
आपको भी पसंद आएगी Ravindra Jadeja की तस्वीरें
View this post on Instagram
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)
स्टाइल के मामले में सब पीछे हैं सर जडेजा से
View this post on Instagram
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)
अब वनडे क्रिकेट खेलता हुआ नजर आएगा ये खिलाड़ी
दूसरी ओर सर जडेजा अब टीम इंडिया से वनडे क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे, जहां 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज में जडेजा मैदान पर दिखेंगे। उसके बाद ये खिलाड़ी 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी भारतीय टीम का हिस्सा है। वहीं विराट और रोहित की तरह जडेजा भी टीम इंडिया से अब दो ही प्रारूप खेलते हैं और इस खिलाड़ी ने भी साल 2024 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।