
Virat Kohli (Pic Source-X)
भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैच की वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि, पिछले कुछ समय से विराट कोहली अपने बेहतरीन फॉर्म में नजर नहीं आए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज में अनुभवी बल्लेबाज अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे थे।
हालांकि अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज में विराट कोहली को धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है। इंग्लैंड और इंडिया के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली की बात की जाए तो इस वेन्यू में उनका बल्ला हमेशा ही जमकर बोला है। कोहली ने विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 81.25 के औसत और 105.81 के स्ट्राइक रेट से 325 रन बनाए हैं। यही नहीं उनके नाम दो शतक और एक अर्धशतक भी है।
नागपुर में सभी फॉर्मेट में विराट कोहली ने 62 के ऊपर के औसत और 72.42 के स्ट्राइक रेट से 746 रन बनाए हैं। यहां पर विराट कोहली को रोकना किसी भी गेंदबाज के लिए बहुत ही मुश्किल है।
6 फरवरी से शुरू हो रही है तीन मैच की वनडे सीरीज
पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा जबकि दूसरा वनडे 9 फरवरी को कटक के बाराबाती स्टेडियम में होगा। तीसरा और अंतिम वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी भाग लेना है जिसकी शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है। टीम इंडिया को अगर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को अपने नाम करना है तो विराट कोहली को इस टूर्नामेंट में बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी।
टीम इंडिया ने वनडे सीरीज से पहले इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज खेली थी। इस टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम किया था। अब यह देखना बेहद जरूरी होगा कि मेजबान के सभी खिलाड़ी आगामी वनडे सीरीज में कैसा प्रदर्शन करते हैं? विराट कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा को भी इस सीरीज में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने बेहद जरूरी है।