ICC Women’s T20 World Cup Asia Qualifier 2023 Teams. (Image Source: ICC)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने हाल ही में ICC Women’s T20 World Cup Asia Qualifier 2023 का शेड्यूल जारी किया है। आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर 2023 का आगाज 31 अगस्त से मलेशिया में होगा, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 9 सितंबर को खेला जाएगा।
महिला टी-20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर में कुल 11 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से टॉप-2 टीमें वर्ल्ड क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई करेगी। महिला टी-20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर 2023 में भाग लेने वाली टीमें थाईलैंड, यूएई, नेपाल, हांगकांग चीन, भूटान, कुवैत, बहरीन, कतर, चीन, म्यांमार और मेजबान देश मलेशिया हैं।
मलेशिया में होंगे महिला टी-20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर 2023 के मैच
आपको बता दें, आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन अगले साल बांग्लादेश में सितंबर और अक्टूबर 2024 के बीच किया जाएगा। इस बीच, एशिया क्वालीफायर 2023 के फाइनल में जाने वाली दो टीमें फरवरी 2024 में वर्ल्ड क्वालीफायर में भाग लेगी, जो महिला टी-20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट होगा।
यहां पढ़िए: ECB ने लिया ऐतिहासिक फैसला, महिला और पुरुष क्रिकेटरों की मैच फीस में अंतर को किया समाप्त!
वहीं दूसरी ओर, टी-20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर 2023 के हर दिन पांच मैच खेले जाएंगे, और इस तरह 11 टीमें कुल 25 ग्रुप मैच खेलेगी, जबकि दो सेमीफाइनल 8 सितम्बर और फाइनल 9 सितंबर को खेला जाएगा। ये मैच मलेशिया के अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे।
यहां देखिए आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफायर 2023 का शेड्यूल:
31 अगस्त 2023
मैच 1: मलेशिया महिला बनाम नेपाल महिला
मैच 2: बहरीन महिला बनाम कतर महिला
मैच 3: भूटान महिला बनाम संयुक्त अरब अमीरात महिला
मैच 4: कुवैत महिला बनाम चीन महिला
मैच 5: हांगकांग महिला बनाम म्यांमार महिला
1 सितम्बर 2023
मैच 6: म्यांमार महिला बनाम थाईलैंड महिला
मैच 7: चीन महिला बनाम हांगकांग महिला
मैच 8: संयुक्त अरब अमीरात महिला बनाम मलेशिया महिला
मैच 9: नेपाल महिला बनाम बहरीन महिला
मैच 10: कतर महिला बनाम भूटान महिला
3 सितंबर 2023
मैच 11: कतर महिला बनाम संयुक्त अरब अमीरात महिला
मैच 12: मलेशिया महिला बनाम बहरीन महिला
मैच 13: भूटान महिला बनाम नेपाल महिला
मैच 14: कुवैत महिला बनाम हांगकांग महिला
मैच 15: चीन महिला बनाम थाईलैंड महिला
4 सितम्बर 2023
मैच 16: भूटान महिला बनाम मलेशिया महिला
मैच 17: बहरीन महिला बनाम संयुक्त अरब अमीरात महिला
मैच 18: नेपाल महिला बनाम कतर महिला
मैच 19: चीन महिला बनाम म्यांमार महिला
मैच 20: थाईलैंड महिला बनाम कुवैत महिला
6 सितम्बर 2023
मैच 21: नेपाल महिला बनाम संयुक्त अरब अमीरात महिला
मैच 22: कतर महिला बनाम मलेशिया महिला
मैच 23: भूटान महिला बनाम बहरीन महिला
मैच 24: थाईलैंड महिला बनाम हांगकांग महिला
मैच 25: म्यांमार महिला बनाम कुवैत महिला
8 सितम्बर 2023
मैच 26: सेमीफाइनल 1
मैच 27: सेमीफाइनल 2
9 सितम्बर 2023
मैच 28: फाइनल