
Lucknow Super Giants. (Image Source: BCCI-IPL)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) लगातार दो बार आईपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के बावजूद फाइनल में जगह नहीं बना पाई। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 24 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 81 रनों की मात झेलनी पड़ी, और इस हार के साथ लखनऊ टीम का इस सीजन में सफर समाप्त हुआ।
चेन्नई में एकतरफा मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों मिली करारी हार के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) लगातार दूसरी बार क्वालीफायर 2 में जगह बनाने में विफल रही। आपको बता दें, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने एलिमिनेटर में हराया था।
यह सीजन मेरे लिए बहुत रहा है: क्रुणाल पांड्या
आईपीएल 2023 से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की एग्जिट के बाद कप्तान क्रुणाल पांड्या ने आईपीएल के अगले सीजन में मजबूत वापसी का वादा किया है। क्रुणाल, जिन्होंने नियमित कप्तान केएल राहुल के चोटिल होने के बाद इस सीजन के बीच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की बागडोर संभाली थी, ने प्रशंसकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और अगले सीजन में मजबूत वापसी करने की कसम खाई।
क्रुणाल पांड्या ने आईपीएल 2023 के कुछ यादगार पलों की तस्वीरें और वीडियो ट्विटर पर शेयर की और लिखा: “यह सीजन मेरे लिए बहुत रहा है, जिसकी यादें मेरे साथ लंबे समय तक रहेगी। इस सीजन में हमने एक टीम के रूप में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन हम हमेशा खड़े रहे और अपना करैक्टर दिखाया।
हम दुर्भाग्य से अपने आईपीएल जीतने के अंतिम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए, लेकिन आप निश्चिंत रहें क्योंकि हम अगले सीजन में और मजबूती से वापसी करेंगे। मेरे लिए LSG का हिस्सा बनना और टीम की कप्तानी करने का अवसर मिलना सौभाग्य की बात है। हमेशा हमारा साथ देने के लिए हमारे प्रशंसकों का बहुत-बहुत धन्यवाद🫡💙 आपसेअगले सीजन में मिलते हैं👊।”
यहां देखिए LSG कप्तान की ट्विटर पोस्ट –
Unfortunately we couldn’t reach our ultimate goal of winning the IPL, but rest assured we will come back stronger.
It has been a privilege to be a part of and have the opportunity to lead this team. A huge thank you to our fans for always having our back🫡💙
See you next… pic.twitter.com/8q7HnPOiel
— Krunal Pandya (@krunalpandya24) May 25, 2023