
Rohit Sharma (Photo Source: X)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस समय आगामी वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका में हैं। सीरीज का पहला मैच शुक्रवार, 02 अगस्त को होना है। वेस्टइंडीज और संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में भारत की सफल टी-20 वर्ल्ड कप जीत के बाद यह रोहित का पहला अंतरराष्ट्रीय दौरा होगा। ऐसे में टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीतने के बाद अब कप्तान रोहित इस सीरीज का आगाज भी पहले मैच को जीतकर करना चाहेंगे।
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अपनी नई शुरुआत को लेकर रोहित ने बड़ी बात कही है। रोहित के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शेयर किया है। दरअसल उस वीडियो में रोहित टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की खिताबी जीत को याद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। रोहित कहना है कि वो उनके लिए बेहद ही खास पल था। रोहित ने कहा ये पल जिंदगी भर उनके साथ रहेगा। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को लेकर रोहित ने कहा अब मेरा समय बीत चुका है।
Rohit Sharma का वीडियो बीसीसीआई ने किया शेयर
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के आगाज से पहले बीसीसीआई के द्वारा X पर शेयर किए गए वीडियो में रोहित शर्मा ने कहा, ” क्या शानदार महीना था। मजा ही आ गया। ऐसा पल जो जिंदगी भर हमारे साथ रहेगा। काफी हद तक अभी भी महसूस होता कि मैं छोटे फॉर्मेट के लिए अभी भी खेलने उतर सकता हूं। लेकिन अब मेरा टाइम हो चूका है और मैंने इसे काफी एन्जॉय किया।”
रोहित ने आगे कहा, “अब आगे बढ़ने का समय आ गया है। हमारे लिए फील्ड पर वापस आने का समय आ गया है। एक नए दौर के साथ, एक नई शुरुआत, एक नए कोच के साथ। एक साझेदारी जो भारतीय क्रिकेट को ऊँचाई पर ले जाएगी। यह समय अब आगे बढ़ने का है। उसी ऊर्जा और जज्बे के साथ, टीम इंडिया कुछ नए और जाने-पहचानों चेहरों के साथ मैदान पर एक बार फिर उतरेगी। यह आपकी टीम इंडिया है और यह आपका कप्तान रोहित शर्मा बोल रहा है।”
𝙏𝙝𝙞𝙨 𝙞𝙨 𝙮𝙤𝙪𝙧 𝘾𝙖𝙥𝙩𝙖𝙞𝙣 𝙍𝙤𝙝𝙞𝙩 𝙎𝙝𝙖𝙧𝙢𝙖 𝙨𝙥𝙚𝙖𝙠𝙞𝙣𝙜!🎙️ 🫡#TeamIndia | #SLvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/jPIAwcBrU4
— BCCI (@BCCI) August 2, 2024
गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने अपनी पहली टी20 सीरीज को 3-0 से जीता। जिसके बाद अब वनडे सीरीज की बारी है। कप्तान रोहित शर्मा भी अब नए हेड कोच के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। वहीं वनडे क्रिकेट वापसी करने को लेकर रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि उनको लग रहा है जैसे एक सीरीज के लिए उनको आराम दिया गया था।