Prithvi Shaw (Photo Source: Instagram)
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) के लिए IPL 2023 किसी बुरे सपने जैसा चल रहा है, जहां टीम के साथ-साथ शॉ का प्रदर्शन भी सुपर फ्लॉप चल रहा है और वो रन बनाने के लिए तरस गए हैं। इस बीच पृथ्वी अपने फ्लॉप होने का गुस्सा कहीं और ही निकालने में लगे हुए हैं।
पृथ्वी शॉ का आज तक नहीं रहा ऐसा प्रदर्शन
एक तरफ IPL टीम में दिल्ली टीम जीत की तलाश में जुटी है, तो दूसरी तरफ पृथ्वी शॉ शायद रन बनाना ही भूल गए हैं। जहां इस युवा बल्लेबाज ने इस सीजन में अभी तक कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें शॉ ने सिर्फ और सिर्फ 34 रन ही बनाए हैं।
पृथ्वी शॉ ये किस तरह जिम कर रहे हैं भाई?
*पृथ्वी शॉ लगातार हर मैच में हो रहे हैं बल्लेबाजी में फ्लॉप।
*इस बीच शॉ ने इंस्टा स्टोरी पर लगाए अपने कुछ वीडियो।
*वीडियो में जिम में कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं शॉ।
*ऐसा लग रहा है की वो किसी चीज का गुस्सा निकाल रहे हैं जिम में।
जिम में कड़ी मेहनत करते हुए बल्लेबाज पृथ्वी शॉ
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)
पृथ्वी शॉ को अभ्यास के दौरान टिप्स देते हुए कोच रिकी पोंटिंग
A post shared by Delhi Capitals (@delhicapitals)
दिल्ली टीम के लिए राह हो गई है काफी मुश्किल
दूसरी ओर दिल्ली टीम के लिए IPL 2023 में आगे की राह काफी ज्यादा मुश्किल हो गई है, जहां डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली ये टीम जीत के लिए तरस गई है। दिल्ली टीम ने लीग में अभी तक 5 मैच खेले हैं और इन सभी मैचों में DC टीम को सिर्फ और सिर्फ हार का सामना करना पड़ा है।