Graham Thorpe (Image Credit- Twitter X)
1) TNPL 2024 Final: फाइनल में Dindigul Dragons ने Lyca Kovai Kings को 6 विकेट से हराया, पहली बार जीता खिताब
TNPL 2024 Final, Dindigul Dragons vs Lyca Kovai Kings: तमिलनाडु प्रीमियर लीग के 8वें सीजन का फाइनल मैच 4 अगस्त को डिंडीगुल ड्रैगंस और लायका कोवई किंग्स के बीच खेला गया। बता दें कि इस मैच में डिंडीगुल ने एकतरफा अंदाज में कोवई किंग्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत हासिल की। डिंडीगुल के लिए पहला TNPL खिताब है।
2) “मैं इंटेंट से समझौता नहीं करना चाहता…मिडिल ओवर्स में हमारी बल्लेबाजी”- दूसरा वनडे हारने के बाद फूटा रोहित का गुस्सा
दूसरे वनडे में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, ”मैंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसकी वजह से मैं 64 रन जोड़ पाया। जब मैं इस तरह से बल्लेबाजी करता हूं तो काफी जोखिम उठाना पड़ता है। अगर आप लाइन पार नहीं करते हैं तो हमेशा निराश महसूस करते हैं। मैं इंटेंट से समझौता नहीं करना चाहता। हम इस पिच के नेचर को समझते हैं। मिडिल ओवर्स में यह कठिन हो जाती है। आपको पावरप्ले में अधिक से अधिक रन बनाने की कोशिश करनी होगी। हम इस पर ज्यादा फोकस नहीं करना चाहते कि कैसा खेले। लेकिन बीच के ओवरों में हमारी बल्लेबाजी के बारे में चर्चा होगी।”
3) डिग्री लेने जा रहा था स्टूडेंट, स्टेज पर चढ़ने से पहले दिखाई रोहित शर्मा की जर्सी, फिर हुआ ये….देखें Viral Video
एक फैन का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के एक फैन ने अपने ग्रेजुएशन डे (Graduation Day) पर क्रिकेटर की ‘नंबर 45’ जर्सी दिखाई, जिसका वीडियो सामने आया है। 4 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें रोहित शर्मा का एक फैन अपने ग्रेजुएशन डे पर उनकी ‘नंबर 45’ जर्सी पकड़े हुए दिखाई दे रहा है।
4) Rohit Sharma: ODI में हिटमैन ने अपने नाम की ये खास उपलब्धि, राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज